डूंगरपुर (प्रात:काल संवाददाता)। गहलोत सरकार ने रोडवेज को नई बसो की पहली खेप मे 876 बसों मे डूंगरपुर जिले को 5 नई बसें दी हैं जिसको रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा व रोडवेज के मुख्य प्रबंधक मोतीसिंह झाला ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना कियापूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार रोडवेज विभाग को घाटे से उबारने के लिए प्रयत्नशील है जिसकी पहली खेप 876 नई बसे शुरु की है।
उन्होने कहा कि पूर्व वसुंधरा सरकार ने रोडवेज को निजी हाथो मे देने का निर्णय किया था और लोक परिवहन सेवा की बसे शुरु कर दी थी। भगोरा ने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को मजबूत करने व ग्रामीण बस सेवा के रूप में प्रदेश की जनता को सस्ती सुलभ परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य में शीघ्र नई बसे शरु करेगीविधायक घोघरा ने कहा कि डूंगरपुर जिले मे अभी नई बसों की आवश्यकता है जिसके लिए उन्होंने परिवहन मंत्री से भी चर्चा की है जिसके तहत ग्रामीण परिवहन सेवा भी शीघ्र शुरू हो जाएगी।